Thursday, January 23, 2025
HomeभारतKolkata : हमें दोष न दें और घुसपैठ के लिए टीएमसी नहीं,...

Kolkata : हमें दोष न दें और घुसपैठ के लिए टीएमसी नहीं, बीएसएफ ही ये सब कर रही

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीएसएफ पर लगाए संगीन आरोप

Kolkata। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं ममता ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर भी गंभीर आरोप लगाया है। ममता ने कहा है कि बीएसएफ बांग्लादेश से आतंकियों को बंगाल में घुसने दे रही है। ममता ने ये सभी आरोप गुरुवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान लगाए।
बैठक में सीएम ममता ने कहा कि बीएसएफ अलग-अलग इलाकों से बंगाल में घुसपैठ करा रही है। बीएसएफ महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। मैं डीजीपी से कहूंगी कि वे जांच करें कि किन जगहों से लोगों को बीएसएफ ने बंगाल में घुसने दिया, क्योंकि सीमा हमारे हाथ में नहीं है। अगर कोई आरोप लगाता है कि टीएमसी घुसपैठ करवा रही है तो मैं कहूंगी कि सीमा बीएसएफ के अधीन है और बीएसएफ ही ये सब कर रही है, इसलिए हमें दोष न दें और घुसपैठ के लिए टीएमसी पर आरोप न लगाएं। ममता बनर्जी ने केंद्र पर बंगाल में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बंगाल में इन गतिविधियों के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया है कि केंद्र के पास भी इस काम का कोई ब्लूप्रिंट है।
ममता ने आगे कहा कि टीएमसी बीएसएफ की सुरक्षा नहीं कर रही है, लेकिन पुलिस और केंद्र के पास सारी जानकारी है। मुझे कुछ स्थानीय जानकारी भी मिली है। मैं इस संबंध में एक पत्र लिखूंगी। मैं देश और बांग्लादेश में भी शांति चाहती हूं। हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है। अगर मुझे नजर आएगा कि कोई मेरे राज्य में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है तो मैं विरोध करूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...