Kanpur: रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेले जा रहे चौथे लीग मैच में उत्तर प्रदेश की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। उत्तर प्रदेश को पहली पारी में 162 रनों पर समेटने के बाद केरल ने 395 रन बनाकर 233 रनों की बढ़त हासिल की। जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बना चुकी है। अभी उसे लीड उतराने के लिए 167 रनों की जरूरत है, जबकि केरल जीत से आठ विकेट दूर है।
सेंट जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड त्रिरुअंतपुरम में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन सात विकेट पर 340 रन से आगे खेलते हुए केरल की पहली पारी का अंत 395 रनों पर हुआ। केरल की तरफ से पहली पारी में सलमान निजार ने 93, कप्तान सचिन बेबी ने 83, मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 40, जलज सक्सेना ने 35, बाबा अपराजित ने 32, रोहन ने 28 रनों की पारियां खेली। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से आकिब खान ने 3, शिवम मावी, सौरभ कुमार और शिवम शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 233 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने निराश किया। ओपनर व कप्तान आर्य़न जुयाल मात्र 12 रन बनाकर जलज सक्सेना की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। वहीं प्रियम गर्ग 24 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट आसिफ ने लिया। दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश की टीम 18 ओवर में दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे। विकेट पर ओपनर माधव कौशिक 27 और नितीश राणा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।