Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग द्वारा अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गये मुकाबलों में जेहरा कंट्रक्शन ने कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर को 12 रनों से तथा स्पार्क कानपुर ने केएसपीएल को 96 रनों से हराया।
फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेहरा कंट्रक्शन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। टीम से प्रिंस माथुर ने 52 और अक्षय कुमार ने 35 रन बनाए। जवाब में कल्यापुर सुपर स्ट्राइकर की टीम निर्धारति ओवरों में 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। टीम से मो. अब्बास ने 47 रन बनाए।
विजयी टीम से सोम कटियार ने 16 रन देकर चार विकेट लिए।दूसरे मुकाबले में स्पार्क कानपुर ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से प्रतीक ने 67 और समर पटेल ने 28 रन बनाए। केएसपीएल से अर्णव खन्ना ने छह विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएसपीएल की पूरी टीम 18.1 ओवर में मात्र 85 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से देव दुबे ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। विजयी टीम से हर्षित भल्ला और अक्षय प्रताप ने दो-दो विकेट हासिल किए।
—