Kanpur । बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में शुक्रवार को खेल दिवस के मौके पर दो दिवसीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इसमें 15 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन 40किग्रा. भार वर्ग में पूर्णचंद्र के युवराज ने 55 किग्रा. वजन उठाकर प्रथम, दून स्कूल के रुद्रवीर द्वितीय व पूर्णचंद्र के लक्ष्य चौधरी तृतीय रहे।
53किग्रा. भार वर्ग में पूर्णचंद्र के कार्तिकेय ने 60 किग्रा. वजन उठाकर प्रथम, समग्र गुप्ता ने द्वितीय व श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी के जतिन तृतीय रहे। 59किग्रा. वर्ग में ऑक्सफोर्ड स्कूल के दानिश खान प्रथम, गुरुनानक स्कूल के अक्षत दूसरे और पूर्णचंद्र के तेजस तृतीय रहे। अन्य भार वर्ग के मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को होगा।
इस मौके पर राजेश पाल, मृदुला अग्रवाल, सैयद, संजय पाल, मोतीलाल, संदीप निगम, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।