Kanpur ।स्पेशनल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश की ओर से 3 से 6 फरवरी तक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगरा के डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ। इसमें स्पेशल ओलंपिक उत्तर प्रदेश टीम से कानपुर प्रेरणा स्पेशल स्कूल के दिव्यांग खिलाड़ी युवराज चौरसिया और बिलाल ने रजत पदक जीता।
स्पेशल ओलंपिक भारत के चेयरमैन मुकेश शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों को पदक पहनाकर बधाई दी। इस उपलिब्ध पर खिलाड़ियों के साथ कोच सत्येंद्र सिंह यादव
को कैंटोमैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी, आईडीईएस संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक, नामित उपाध्यक्ष लखनलाल ओमर, प्रधानाचार्य डॉ.शिखा अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.सुब्रतो भद्र,वंदना सिन्हा,मनोज सिंह,कृष्णा शर्मा ने बधाई दी।