Kanpur । जीएसवीएम मेडिकल कालेज में 57वीं स्पोर्ट्स मीट में खेले गए क्रिकेट मुकाबले में जीएसवीएम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया। मीट में बेहतर प्रदर्शन कर वर्ष 2020 बैच पैरा ओ टू, वर्ष 2021 बैच पैरा पी टू, वर्ष 2022 बैच पैरा क्यू टू व वर्ष 2023 बैच पैरा आर टू की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें जीत हासिल करने वाली टीम 28 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कालेज के खेल मैदान में पहला मुकाबला वर्ष 2024 के पैरा एस टू बैच और 2020 बैच की पैरा ओ टू बैच की टीम के बीच खेला गया।
इसमें ओ टू बैच एकादश ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में वर्ष 2023 पैरा आर टू टीम ने पोस्ट ग्रेजुएट एकादश पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


