Kanpur । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट में युवा संसद प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवा संसद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों ने संसद में होने वाली सभी गतिविधियों को जीवंत कर दिया।
निर्णायक मंडल में सांसद कानपुर रमेश अवस्थी,सहायक आयुक्त लखनऊ संभाग विजय कुमार और प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जगदीशपुर भेल, अम्बरीष गुप्ता रहे। प्रत्येक टीम से छ: बेहतरीन वक्ता चुने गए।विजेता टीम पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चकेरी नंबर 1 आगे जोनल स्तर पर आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शबरुल हसन,सेना मेडल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी हमारे भारत का भविष्य हैं आपकी प्रतिभा और मेधा ही हमारे भारत को विकसित भारत बनाएगी।
सहायक आयुक्त लखनऊ संभाग विजय कुमार ने कहा कि कोई भी खाली हाथ नहीं जा रहा है हर बच्चा कुछ न कुछ सीख कर जा रहा है।प्राचार्य भेल जगदीशपुर अम्बरीष गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जिन मेधावी विद्यार्थियों ने पूरे समन्वय के साथ टीम के साथ प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि 1982 में केन्द्रीय विद्यालय संगठन में विद्यार्थियों के लिए युवा संसद प्रतियोगिता की पहल की गयी। कार्यक्रम का संचालन जया शर्मा और शैलेश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर समन्विका डॉ.मीरा दुबे,समन्वयक मितलेश कुमारी,प्रदीप कुमार मिश्र,राजेश कुमार मिश्र,धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।