Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : तकनीकी शिक्षा से सशक्त व आत्मनिर्भर हो रहे युवा :...

Kanpur : तकनीकी शिक्षा से सशक्त व आत्मनिर्भर हो रहे युवा : विधायक सरोज कुरील

घाटमपुर में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक अहम पहल

Kanpur  । गुरुवार को विधानभवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की प्राविधिक शिक्षा विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक सभापति श्रीराम चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विधानसभा घाटमपुर विधायक सरोज कुरील उपस्थित रहीं। बैठक में विधायक सरोज कुरील द्वारा घाटमपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की समस्याओं को मजबूती से उठाते हुए संस्थान में अवस्थापना विकास एवं सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बैठक में अनेक मुद्दे उठाए गए जिसमें विद्यार्थियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु बड़ी व अत्याधुनिक वर्कशॉप का निर्माण, जर्जर हो चुकी बाउंड्री वॉल को हटाकर मजबूत बाउंड्री का निर्माण, कॉलेज परिसर की टूटी सड़कों का पुनर्निर्माण, शिक्षकों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण, छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसके साथ ही विधायक द्वारा सुझाव दिया गया कि कॉलेज का नाम सरदार बल्लभभाई पटेल राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रखा जाए जिससे युवाओं को राष्ट्र निर्माता से प्रेरणा प्राप्त हो। विधायक द्वारा उठाए गए ये सभी विषय पहले ही तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के संज्ञान में लाए जा चुके हैं ताकि इन पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...