Kanpur । सीआईएससीई बोर्ड की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक केरल में हुई।इसमें जिला तीरंदाजी संघ से संबंद्ध यूथ आर्चरी अकादमी के आठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक अपने नाम किए।जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि अंडर-19 बालिका वर्ग की इण्डियन राउण्ड प्रतिस्पर्धा में विदुषी शुक्ला (सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर) ने 1 रजत, 2 कांस्य पदक जीता।

अंडर-17 बालिका वर्ग की इण्डियन राउण्ड प्रतिस्पर्धा में रतनम दिक्षित (सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर) ने 3 स्वर्ण पदक जीता व बेस्ट आर्चर ट्राफी भी आपने नाम की। तो रीतिका सिंह (सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर) ने 2 कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग की इण्डियन राउण्ड प्रतिस्पर्धा में विधुराज केशरवानी (मर्सी मेमोरियल स्कूल ) ने 3 स्वर्ण पदक जीता।
जीत के साथ ही इन खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स की एसजीएफआई तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान पक्का किया। अंडर-14, 17 व 19 वर्ग की एसजीएफआई प्रतियोगिता क्रमशः वाराणसी (उत्तर प्रदेश ), रांची (झारखंड) और इंफाल (मणिपुर) में नवंबर 2025 में होगी। इस उपलिब्ध पर अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी,सह-सचिव व कोच सन्दीप कुमार,शैलेश कुमार, मौसमी साहू व कोच फागू महातो,दीपक शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी।