Sunday, August 31, 2025
HomeखेलKanpur : सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी में यूथ आर्चरी का जलवा,जीते 11पदक

Kanpur : सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी में यूथ आर्चरी का जलवा,जीते 11पदक

Kanpur । सीआईएससीई बोर्ड की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक केरल में हुई।इसमें जिला तीरंदाजी संघ से संबंद्ध यूथ आर्चरी अकादमी के आठ ​खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक अपने नाम किए।जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि अंडर-19 बालिका वर्ग की इण्डियन राउण्ड प्रतिस्पर्धा में विदुषी शुक्ला (सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर) ने 1 रजत, 2 कांस्य पदक जीता।
#kanpur
अंडर-17 बालिका वर्ग की इण्डियन राउण्ड प्रतिस्पर्धा में रतनम दिक्षित (सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर) ने 3 स्वर्ण पदक जीता व बेस्ट आर्चर ट्राफी भी आपने नाम की। तो रीतिका सिंह (सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर) ने 2 कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग की इण्डियन राउण्ड प्रतिस्पर्धा में विधुराज केशरवानी (मर्सी मेमोरियल स्कूल ) ने 3 स्वर्ण पदक जीता।
जीत के साथ ही इन ​खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स की एसजीएफआई तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान पक्का किया। अंडर-14, 17 व 19 वर्ग की एसजीएफआई प्रतियोगिता क्रमशः वाराणसी (उत्तर प्रदेश ), रांची (झारखंड) और इंफाल (मणिपुर) में नवंबर 2025 में होगी। इस उपल​िब्ध पर अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी,सह-सचिव व कोच सन्दीप कुमार,शैलेश कुमार, मौसमी साहू व कोच फागू महातो,दीपक शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...