Kanpur । नानचाकू संघ की ओर से नानचाकू टेक्निकल सेमिनार का आयोजन 23 व 24 फरवरी को कनार्टक में हुआ। इसमें पूरे देश से अलग-अलग संस्थानों से खिलाड़ियों,कोच और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें शहर की नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव और फाउंडर सिहान बाबुल वर्मा व कोऑर्डिनेटर विजय कुशवाहा ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नानचाकू नियमों की जानकारी सभी को दी।

साथ ही सिहान बाबुल वर्मा ने युवा खिलाड़ियों को नए पैंतरों की जानकारी कार्यशाला के दौरान दी। समापन पर कर्नाटक राज्य सरदार के अध्यक्ष वी रवि,सचिव सीपी पेंचालैया, विधायक मुनिरत्न, भाजपा नेत्री व समाजसेवी स्मृति सुंदुदम्मा ने महासचिव बाबुल वर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. रोहित सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कपूर सेमिनार में हिस्सा लेने वाले दोनों सदस्यों को बधाई दी।