Kanpur : राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ पश्चिम जिले के शास्त्री नगर स्थित स्व० राममूर्ति मिश्र स्मारक पार्क (छोटा सेंटर पार्क) में संघ की दैनिक लगने वाली शास्त्री शाखा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा योग, आसन, खेल, समता, दण्ड के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्य वक्तय विभाग के कार्यवाह साहब लाल ने अपने उद्बोधन में संघ पर कट्टरता को लेकर की जाने वाली अनर्गल टिप्पणियों को गलत बताया।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बर्तन प्रतिदिन मांजा जाए तो चमकता है, उसी प्रकार दैनिक शाखा में सीखे गए अनुशासन से स्वयंसेवक का व्यक्तित्व चमकता है जो समाज में परिलक्षित होता है।
संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है जिसमें पंच परिवर्तन (परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य) का संदेश दे रहा है।
समाज को प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर थैला लेकर जाने की आदत विकसित करनी होगी।अपने जन्मदिन या किसी विशेष अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संघचालक बी एस चंदेल, नगर कार्यवाह प्रेम नारायण, शाखा कार्यवाह मनोज, मुख्य शिक्षक विशाल तथा पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा समेत सैकड़ों स्वयंसेवकों तथा आम जनमानस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
https://parpanch.com/cm-yogi-today-in-janata-darshan-cm-listened-to-the-problems-of-300-people/