Kanpur । योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर 21 योग शिक्षकों का सम्मान समारोह आवास विकास स्थित एक पार्टी लॉन में हुआ। मुख्य अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित,योगा एसोसिएशन ऑफ इडिया के उपाध्यक्ष रजनीश कटिहार व विकास सिंह ने योग शिक्षकों को सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में विभव प्रताप सिंह, योगंद्र सिंह राजावत, कुलदीप सिंह, राम कटियार, दीपक सिंह राठौड़, सोनू वर्मा, शुभम यादव, अजय हिंदुस्तानी, नीलम चौहान, वंदना दयाल, मुदिता यादव, चंदा, आशुतोष बाजपेई, मोहित थापा, विनोद शुक्ला, विवेक कुमार, सुनीता श्रीवास्तव, प्रीति माथुर सीमा जेटल, अनुपमा सिंह, अंशिका शुक्ला शामिल रहे। यह जानकारी योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पांडेय ने दी।