Kanpur: कानपुर। केसीए से आबद्ध से सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। जिसमें पहला मुकाबला वाईएमसीसी और फ्रेंडस क्लब एलटी के बीच खेला गया। जिसमें अमर पांडेय की शानदार बल्लेबाजी के दम पर वाईएमसीसी ने फ्रेंड्स क्लब एलटी को 128 रन से पराजित किया।
मैच का शुभारंभ आरपीसीए क्रिकेट एकेडमी के संयोजक अनूप कुमार शुक्ला उर्फ अन्नू शुक्ला, स्पोर्टिंग यूनियन के सचिव महेश पाल, हैप्पी यादव, केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह, नितिन तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन बनाए। इसमें अमर पांडेय ने 94 रन, आकाश शर्मा ने 51 रन, दिव्यांशु ने 44 रन की पारियां खेली, गेंदबाजी में राजेंद्र तिवारी ने चार, हर्ष व हसीन अहमद ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में फ्रेंड्स क्लब एलटी की पूरी टीम 27.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। जिसमें रोहित कुमार ने सर्वाधिक 27 रन, हसीन अहमद ने 24 रन बनाए, गेंदबाजी में आदित्य नाथ सिंह, देवेंद्र सिंह व विशाल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच अमर पांडेय को चुना गया। तो श्रेष्ठ बल्लेबाजी अमर पांडेय और श्रेष्ठ गेंदबाज राजेंद्र तिवारी को चुना गया। स्कोरर मो. कासिम रहे।