Kanpur । कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध व वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें वाईएमसीसी ने आदर्श क्लब को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श क्लब ने 35 ओवरों में साथ विकेट खोकर 228 रन बनाए।
टीम की ओर से सत्येन्द्र यादव ने 67 रन और देवेश तिवारी ने 50 रन की पारी खेली, जबकि राज कुशवाहा 28 रन बनाकर नाबाद रहे। वाईएमसीसी की ओर से उत्कर्ष तिवारी और वीर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएमसीसी की टीम ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 230 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टीम की जीत में आयुष की 60 रनों की अहम पारी रही व मोहिब अंसारी ने 40 रन, वीर ने 36 रन, तुषार पाल ने 32 रन और आदर्श पाल ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। आदर्श क्लब की ओर से अमित कुमार और मृदुल सचान ने 2-2 विकेट लिए। यह जानकारी आयोजन सचिव मनीष मालवीय ने दी।


