Kanpur: केसीए से आबद्ध स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट की ओर से सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को स्पोर्टिंग यूनियन और वाईएमसीसी के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें वाईएमसीसी ने स्पोर्टिंग यूनियन को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने 34.2 ओवर में 158 रन बनाए। इसमें अर्पित अवस्थी ने 62 रन और लोकेश साहू ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में अमन तिवारी व तनवीर अहमद ने तीन-तीन, सचिन यादव ने दो को आउट किया। जवाब में वाईएमसीसी ने 25.5 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमर पाण्डेय ने 61 रन आयुष शुक्ला ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने दो, शाश्वत व सम्राट सिंह ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अमन तिवारी को चुना गया। श्रेष्ठ बल्लेबाज अर्पित अवस्थी और श्रेष्ठ गेंदबाज अमन तिवारी को चुना गया।