Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सदर्न क्लब की ओर से दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में वाईएमसीसी ने स्पोर्टिंग यूनियन को 164 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर वाईएमसीसी ने 35 ओवर में छह विकेट पर 263 रन बनाए। इसमें दिव्यांशु ने 124 रन की शतकीय पारी और उत्कर्ष तिवारी ने 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में आशीष निषाद और शिवम शुक्ला ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन की पूरी टीम वाईएमसीसी की घातक गेंदबाजी के आगे 27.2 ओवर में 99 रन पर सिमट गई। स्हर्ष द्विवेदी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। गेंदबाजी में राहुल पाल, अमन तिवारी, तनवीर अहमद, हर्षित जोशी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शतकीय पारी खेलने वाले दिव्यांशु प्रधान को दिया गया।