Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त की ओर से मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ग्रेजुएट और वाईएमसीसी के बीच मैच खेले गए। वाईएमसीसी ने ग्रेजुएट क्लब को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 30 ओवर में 150 रन बनाए। इसमें मो. अली ने 74 रन और बिलाल फिरोज ने 36 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विशाल ने तीन, देवेंद्र सिंह, सचिन यादव ओर आदित्य नाथ सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में वाईएमसीसी ने 32.2 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। जीत में विशाल ने 64 रन और अफशर खान ने नाबाद 50 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमित कुमार ने दो, बिलाल फिरोज, पंकज कुमार व आयुष ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब विशाल को 64 रन और तीन विकेट लेने के लिए दिया गया। श्रेष्ठ बल्लेबाज मो. अली और श्रेष्ठ गेंदबाज विशाल को चुना गया।