Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : यश, अंश और रौनक बने ट्रैक स्टार

Kanpur : यश, अंश और रौनक बने ट्रैक स्टार

Kanpur ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) परिसर स्थित ट्रैक पर स्टूडेंट काउंसिल व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर-विभागीय एथलेटिक मीट हुई।प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

एथलेटिक मीट में 100, 400 व 800 मीटर दौड़ के साथ शॉट पुट और लॉन्ग जंप की स्पर्धाएं हुईं। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को शिक्षकों ने पदक देकर सम्मानित किया गया। 100 मीटर दौड़ में यश दीवाकर, 400 मीटर में अंश सिंह और 800 मीटर में रौनक गौतम ने पहला स्थान हासिल किया।

वहीं शॉट पुट में योगिता यादव और लॉन्ग जंप में प्रज्ञा
कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन निर्णायक अश्वनी मिश्रा ने किया। इस मौके पर निवेश कुमार, अभय प्रताप, प्रशांत तिवारी, समृद्धि सिंह सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...