Kanpur ।गोपाष्टमी के अवसर पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने गौ माता का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गोपाष्टमी के दिन गौमाता की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

जिससे घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।इसी कड़ी में गौशाला सोसाइटी के द्वारा परंपरागत 137 वां गोपाष्टमी महोत्सव पर्व अन्नपूर्णा भवन में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से गौ पूजन किया गया पूजन स्थल पर महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में हाथ में पूजन थाली लेकर गौ माता का पूजन आरती परिक्रमा की जो बड़ा मनोरम दृश्य लग रहा था ।
पूर्व सांसद श्री सत्य देव पचौरी ने 31000 रुपए व विधायक अमिताभ बाजपेई ने 31000 रुपए गौशाला में गाय को संरक्षण के लिए देने की बात कही मुख्य अतिथि विनय कुमार पाठक कुलपति ने कहा कि भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाओं में ज्यादातर पर्यावरण पूरक कार्य किए हैं ।
गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान कृष्ण बाल्यावस्था से किशोरावस्था में पहुंचे तो मैया यशोदा से कहा कि अब मैं गौ चरण करने जाया करूंगा जिस पर मां ने कहा कि पिताजी की अनुमति ले लो जिस पर नंद बाबा ने कुल पुरोहितों से विचार विमर्श कर आज का ही दिन गोचरण के लिए निश्चित किया था तब से आज तक आज के ही दिन गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया जाता है।
महापौर प्रमिला पांडे ने गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में श्रीकृष्ण गुप्त बब्बू ,विजय पांडे काशी प्रसाद शर्मा सुशील तुलस्यान धर्म प्रकाश गुप्ता नीरज दीक्षित रमेश मिश्रा डॉ दिवाकर मिश्रा,धर्मेंद्र सिंह ,शेषनारायण त्रिवेदी,विनोद मुरारका,प्रदीप गुप्ता,श्याम कनोडिया,बिंदा प्रसाद त्रिपाठी,रामगोपाल तुलस्यान ,पार्षदअमित गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,अनिल सोनकर रामप्रकाश शास्त्री उपस्थित रहे।


