Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : हिंदू नव वर्ष पर श्री आनंदेश्वर मंदिर में धर्म ध्वजा...

Kanpur : हिंदू नव वर्ष पर श्री आनंदेश्वर मंदिर में धर्म ध्वजा की हुईं के पूजा अर्चना

Kanpur  ।हिन्दू नववर्ष 2082 शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष के शुभारंभ पर कानपुर की काशी श्री आनंदेश्वर मंदिर में रविवार को विशेष पूजन किया गया। इस दौरान धर्म ध्वजा निशान व श्री आनंदेश्वर महादेव जी का विशेष श्रृंगार किया गया।

#kanpur

धर्म ध्वजा (गुड़ी) बनाने के लिए सबसे पहले एक भूमि (मिट्टी )का कलश लिया गया और उसे बांस की छड़ी पर उल्टा रखा , लाल कपड़े (साड़ी ) से सजाया गुड़ी को नीम या आम के पत्तों, फूलों और मिठाई की माला से सजा कर पूजा की गई.हिन्दू नव वर्ष पर बाबा शिव का आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में मौजूद भक्तगणों एवं मंदिर पुजारी ने विशेष पूजन के बाद आरती की।

जूना अखाड़ा गुरुमूर्ति पूज्य श्री अरुण भारती जी महाराज, परम पूज्य श्री अवधेशानंद जी महाराज अत्रीवन महाराज, जूना अखाड़ा मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार अंश ने श्रीआनंदेश्वर महादेव की पूजन के दौरान समाज में सुख शांति और समृद्धि की कामना की और कहा हिंदुओं का नया वर्ष कैलेंडर 31 दिसंबर से नहीं बल्कि विक्रम संवत 2082 से हो रहा है।

 

ज्योतिष और वैज्ञानिक गढ़ना के अनुसार हिंदुओं के नए वर्ष की तिथि से ही ग्रहों का नक्षत्र का चलन होता है नया विक्रम संवत रविवार से शुरू हुआ है इसलिए इस साल के राजा सूर्यदेव, मंत्री और सेनापति का पद भी सूर्य देवता को ही मिलेगा।

जूना अखाड़ा के संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी जी महाराज ,नारायण गिरी जी महाराज के निर्देशन पर मंदिर प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यक्रम में सभी भक्तगण शामिल हुए ।तो जूना अखाड़े के अत्री वन जी महाराज आचार्य प्रमोद शास्त्री, कीर्ति अग्निहोत्री (पूर्व पार्षद) संजय पुजारी ,अभय मिश्रा, जीतू बाजपेई पार्षद , अनूप मिश्रा,13 मढ़ी परम पूज्य सतनारायण गिरी जी महाराज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...