Kanpur । बीसीसीआई की वुमंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में यूपी ने पंजाब को 33 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ही यूपी ने फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में यूपी का सामना बंगाल के साथ 25 जनवरी को खेला जाएगा।
गुरुवार को पुदुचेरी स्थित सीएपी मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। इसमें सान्वी भाटिया ने नाबाद 58 रन, शशि ने 47 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में पंजाब की ओर से मौली ने तीन, हरमन, अलिशा ने दो-दो, अंजली- सुरभि ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में पंजाब की पूरी टीम यूपी की शानदार गेंदबाजी के आगे 48 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब से अलिशा ने 55 रन व अंजली ने 24 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में यूपी से जान्ह्ववी बालयान, चांदनी शर्मा ने तीन-तीन, खुशी व भारती सिंह ने एक-एक को आउट किया।