Kanpur । विधायक अमिताभ बाजपेई के विधायक निधि से निर्मित हाफिज हलीम सामुदायिक बारातशाला चीना पार्क* का सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण महिला शक्ति द्वारा किया गया। गरीब कन्याओं के लिए निशुल्क बारात शाला क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए समर्पित किया गया।
बारात शाला का उदघाटन यहां से हो रहे विवाह की कन्या *खुशनुमा* के हाथों से फीता काट के करवाया गया।साथ में महिला शक्ति सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी, पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई, पार्षद फरहा नाज, दीपा यादव, पूर्व पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री के द्वारा किया गया।बारातशाला के सुंदरीकरणकरण के लिए क्षेत्रीय लोगों ने विधायक को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर नीरज सिंह, सरताज अनवर, अंबर त्रिवेदी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, मो सारिया ,पार्षद रजत बाजपेई , सुशील तिवारी मो अली,मनोज गुप्ता, संतोष, पप्पन शर्मा,, हाजी जिया, चंकी गुप्ता, मिंटू गुप्ता, विक्कू दीक्षित, बॉबी एहसास, महताब आलम, मोहम्मद शारिक, उमर शरीफ पूर्व पार्षद, तकमील हसन खान, मो शकील, आनंद साहू, निशांत गुप्ता, रियाज अहमद, बदले आलम, प्रशांत मोहन जायसवाल, अबरार अहमद, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।