Kanpur । वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर केशा चौराहा स्थित पाशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में एक भव्य कन्या भोज का आयोजन बड़े श्रद्धा भाव के साथ किया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में 101 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया, जिनकी पूजा कर उन्हें देवी स्वरूप मानते हुए श्रद्धालुओं ने चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजनोपरांत कन्याओं को विविध व्यंजनों सहित सात्विक प्रसाद अर्पित किया गया।
इसके अतिरिक्त, परमाथ घाट पर भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस पावन कार्यक्रम में समाजसेवा से जुड़ी अनेक गणमान्य महिलाएं एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से डॉ. प्रतिभा, सपना सिंह, रानू, अमित शुक्ला, रुचि, ममता, विभा, बिभा, किरण, विनीता, नूपुर, अपर्णा, मृत्युंजय, खुशबू कटियार, वंदना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति के सम्मान को जागृत करना एवं समाज में कन्याओं के प्रति समर्पण भाव को सुदृढ़ करना था।