Kanpur । पावरलिफि्टंग संघ कानपुर की ओर से मंडलीय पावरलिफि्टंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन बुधवार को स्वरूप नगर स्थित बाल निकुंज में हुआ। इसमें पहले दिन महिला वर्ग में विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता हुई। जबकि 25 दिसंबर को पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक बॉबी, दिनेश चंद्र अग्रवाल, मनोज संगत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यह जानकारी संघ के महासचिव संदीप निगम ने दी।पहले दिन के महिला वर्ग के परिणाम -सीनियर 52 किग्रा. वर्ग में निशा वर्मा ने स्वर्ण पदक, 57किग्रा. वर्ग में रिया सिंह ने स्वर्ण पदक, 63 किग्रा. वर्ग में दिव्या गौतम ने स्वर्ण पदक, 69 किग्रा. वर्ग में अर्चना पांडे ने स्वर्ण पदक, 84 किग्रा. वर्ग में प्रिया शुक्ला ने स्वर्ण पदक जीता। सबजूनियर के 47 किग्रा. वर्ग में खुशी सिंह प्रथम रहीं। बेंच प्रेस में निशा वर्मा, रिया सिंह, मानवी नेगी ने स्वर्ण पदक जीता।


