Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : कॉलर पकड़ थाने पहुंचाई वर्दी,महिला ने सिपाही को कनपुरिया अंदाज़...

Kanpur : कॉलर पकड़ थाने पहुंचाई वर्दी,महिला ने सिपाही को कनपुरिया अंदाज़ में सिखाया सबक

छेड़छाड़ और बदतमीजी के आरोप में कांस्टेबल सस्पेंड, मामला काकादेव का

Kanpur । काकादेव इलाके में बुधवार को एक महिला ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से वर्दी की गरिमा तार-तार करने वाले पुलिसकर्मी को सबक सिखा दिया। राह चलते छेड़छाड़ करने वाले सिपाही को महिला ने कॉलर पकड़कर थाने तक पहुंचाया। महिला की शिकायत पर आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

लोहरान भट्टा निवासी 38 वर्षीय महिला आरटीओ ऑफिस के पास हल्द्वानी पुल के नीचे स्टाम्प पेपर खरीदने गई थी। आरोप है कि लौटते समय नजीराबाद थाना क्षेत्र की पीआरवी-4721 पर तैनात कांस्टेबल बृजेश सिंह ने महिला को अकेला देखकर परेशान करना शुरू कर दिया।

महिला ने पहले अनदेखा किया, लेकिन दोबारा छेड़छाड़ करने पर वह घर लौटी और अपनी मां व बहन को पूरी बात बताई। तीनों महिलाएं फिर मौके पर पहुंचीं, जहां सिपाही मौजूद था। जब उन्होंने वीडियो बनाने की कोशिश की तो सिपाही ने महिला का मोबाइल छीनने और हाथ मरोड़ने की कोशिश की।

मगर महिला डटी रही। उसने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया और राहगीरों की मदद से सीधे काकादेव थाने पहुंच गई। वहीं उसने 112 नंबर पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एसीपी स्वरूप नगर सुमित रामटेके ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल बृजेश सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और अभद्रता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को सिपाही का कॉलर पकड़कर थाने ले जाते देखा जा सकता है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...