Saturday, May 10, 2025
HomeकानपुरKanpur : राष्ट्र देवो भव के उद्‌घोष के साथ बच्चों ने जानी...

Kanpur : राष्ट्र देवो भव के उद्‌घोष के साथ बच्चों ने जानी प्रमुख सावधानियां

युद्ध की विभीषिका के बीच हमारी भूमिका पर कार्य शाला सम्पन्न

Kanpur ।राष्ट्र देवो भव’ के उद्‌घोष के बीच आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के छात्रों ने युद्ध के बीच हमारे कर्तव्य की जानकारी को ध्यान से सुना ।
मुख्य अतिथि इंडियन एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार ने कहा कि युद्ध का समय बड़ा संवेदनशील होता है, हमें किसी की टिप्पणी पर तत्काल भड़कना नहीं चाहिये,।

#kanpur

राष्ट्र देवो भव ‘की भावना के साथ अपनी हर गतिविधि राष्ट्र हित में हो यही सोचना है, उन्होंने उपस्थित *एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं* को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी किसी भी सैन्य गतिविधि का कोई वीडियो न बनाना है और नहीं वायरल करना है, कानपुर संवेदनशील स्थान है हमें सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को तुरन्त डिलीट कर देना है, कोई आपत्ति जनक टिप्पणी भी नहीं करें।

#kanpur

सेमिनार संयोजक देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने कहा कि देश द्रोही अक्सर छोटे बच्चों का उपयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में करते हैं अतः बच्चों को किसी अनजान से कोई वस्तु नहीं लेनी है, कोई आकर्षक खिलौना आदि पड़े होने पर हुयें नहीं, तत्काल अपने से बड़ों की सूचना दें,।

 

पानी की टंकी आदि के आस-पास किसी संदिग्ध व्याक्ति को देखें तो तुरन्त बतायें, संदिग्ध पार्सल आदि सावधानी से खोलें।कोई सेलफोन आदि पड़ा मिले तो तत्काल ऑन न करें वह कोई विस्फोटक यंत्र भी हो सकता है,
अध्यक्षता करते हुये विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना जी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन दोनों ही आपकी सुरक्षा चाहते हैं अतः उनके निर्देशों का पालन करें, आवश्यक दवायें आदि घर में अवश्य रखें।

टार्च, मोमबत्ती और माचिस हार के उचित स्थान पर हो, ब्लेंक आउट में हमें मोबाइल की रोशनी भी नहीं करनी है, न दीपक जलाना है।अतिथियों का आभार प्रधानाचार्या कोमल चाण्डक जी ने व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, रवि तिवारी ने व्यवस्था में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...