निधिपति अध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष, प्रेम मनोहर सचिव, डा. उमर संयुक्त सचिव और सचिन होंगे कोषाध्यक्ष
Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के 30 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। जिसमें सभी मुख्य पांच पदों पर केवल एक-एक नामांकन होने से सभी सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। इनमें अध्यक्ष पद पर कानपुर से निधिपति सिंघानिया, उपाध्य़क्ष में गाजियाबाद से राकेश मिश्रा, सचिव में कानपुर से प्रेम मनोहर गुप्ता, संयुक्त सचिव में इलाहाबाद से डा. उमर मुस्तफा हसन और कोषाध्यक्ष पद पर कानपुर से सचिन आनंद ने नामांकन कराया है।
इनके अलावा गवर्निंग काउंसिल के दो पदों पर कानपुर से डा.संजय कपूर तथा गाजीपुर से संजीव सिंह शामिल हैं। यह दोनों सदस्य यूपी टी-20 लीग के मुख्य पदों पर आसीन होंगे। इनके अलावा एपेक्स के 11 सदस्यों ने भी अपना नामांकन कराया है जिसमें सुनील जोशान, सिद्धार्थ प्रसाद, सिद्धार्थ सिंह, उमैर अहमद, सक्षम मिश्रा, मनीष चौहान, लतीफ उर रहमान, करन पाल, लक्ष्यराज त्यागी, सैफुद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं।