Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने लगभग बीस साल बाद उन्नाव में स्टेडियम बनाने के लिए ली गयी 13 हेक्टेयर जमीन को बेचने का फैसला कर लिया है। इसके लिए उसने अपनी वेबसाइट पर एस्प्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया है।
इस जमीन को खरीदने के लिए इच्छुक खरीददार 12 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2004 के आसपास तत्कालीन सचिव ज्योति बाजपेयी ने उन्नाव-कानपुर मार्ग पर स्थित मुर्तजा नगर गांव में यूपीसीए का अपना स्टेडियम बनाने के लिए 13.0309 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। जिसका प्रमुख कारण यूपीसीए के पास अपना खुद का कोई स्टेडियम न होना था।
यूपीसीए अपने सभी मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में ही कराता था लेकिन वह राज्य सरकार का था। चूंकि ग्रीन पार्क पहले लीज पर था लेकिन वर्ष 1996 को यह खत्म होने के बाद सरकार दोबारा लीज नहीं कर रही थी। इस बाबत उन्नाव में जमीन को खरीदने का फैसला लिया गया था।
हालांकि इस जमीन पर कई कोशिशों के बाद भी स्टेडियम का निर्माण न हो सका। करीब आठ साल बाद ही इस जमीन को बेचने के लिए यूपीसीए ने कई बार कोशिश भी की, कमेटियां भी बनीं, लेकिन कानूनी पचड़े के चलते वह सफल नहीं हो सके।
इस समय यूपीसीए गाजियाबाद में अपना निजी स्टेडियम तैयार कर रहा है। जिसकी बाउंड्री वॉल बनाने का टेंडर भी जारी हो चुका है। इसके अलावा यूपीसीए के पास वर्ष 2015 से तीस वर्षों के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम लीज पर है तथा लखनऊ में इकाना स्टेडियम एमओयू के तहत लिया हुआ है। वाराणसी में भी यूपीसीए राज्य सरकार द्वारा दी गयी जमीन पर स्टेडियम बना रहा है।
ऐसी सूरत में वर्षों से खाली पड़ी इस जमीन को बेचने के लिए यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने अब एस्प्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक इंस्टीट्यूशन, कामर्शियल या कानूनी दायरे में आने वाले विभागों को इस जमीन को खरीदने के लिए अपना आवेदन 12 जुलाई तक मूल प्रमाण पत्रों के साथ ई-मेल या कोरियर द्वारा कमला क्लब, कानपुर स्थित यूपीसीए के कार्यालय में पहुंचाने को कहा है।