मौसम वैज्ञानी ने जताया वर्षा का अनुमान
Kanpur । भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में वर्षा का खतरा मंडरा रहा है। इसको देखते हुए ग्रीन पार्क में तैयारी कर ली गई है। मैदान को कवर करने के लिए 100 मैदानकर्मी मैच के दौरान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही दो सुपर शापर भी तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही यूपीसीए ने डायरेक्टर पवेलियन की ओर भरने वाले वर्षा के पानी की निकासी के लिए अलग से जल निकासी की व्यवस्था कर ली है।
इसका फ्लो टेस्ट भी ग्रीन पार्क में किया जा चुका है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 30 सितंबर को वर्षा का अनुमान है। आठ से 10 मिमी वर्षा हो सकती है। हालांकि देर रात हवा के रुख में बदलाव होने से वर्षा की संभावना कम हो सकती है।