Kanpur ।बिरहाना रोड में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में आयी पुलिस से घबराकर युवक ने छत से छलांग लगा दी।जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बिरहाना रोड स्थित पीली बिल्डिंग की बताई जा रही है।परिजनों का कहना है कि देर रात पति और पत्नी में आपस में झगड़ा हो गया था ।इसी बीच, पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस के अनुसार, अवधेश अपनी पत्नी को सालभर पहले जलाने के आरोप में वांछित था।
रूपा ने ही उसे इस मामले में जमानत दिलवाई थी।लेकिन इसके बाद दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया था।मंगलवार देर रात हुए विवाद के दौरान जब पुलिस को 1090 हेल्पलाइन के जरिए सूचना मिली।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो अवधेश ने पकड़े जाने के डर से बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।