पड़ोसियों ने घटनाक्रम की दी जानकारी
अजय जब घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर ताला लटका हुआ था।अजय ने इस बारे में आसपास के लाेगों के पूछताछ की।पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि एक युवक आया और उसे कार में बैठाकर लेकर चला गया। ये सुनकर अजय परेशान हो गया।उसे पत्नी के साथ किसी अनहोनी आशंका सताने लगी. इस बीच उसने घर का ताला तोड़ा।अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि अलमारी के दरवाजे खुले हैं।वहां रही हुई नकदी और ज्वलेरी गायब हैं।
पत्नी का चल रहा था अफेयर
अजय ने बताया कि उनकी पत्नी का काफी समय से दीपक कटियार नाम के एक शख्स से अफेयर चल रहा था।पड़ोसियों के अनुसार जब अजय काम पर जाते थे कि तो इस दौरान दीपक उनके घर आता था और संगीता के साथ समय बिताया करता था।
दोनों कई बार बाजारों में साथ घूमते थे,लेकिन कोई कुछ कह नहीं पाता था।इस बीच अजय को समझ आ गया कि ये सब उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ने किया पहले से ही तय किया हुआ था। ऐसे जब अजय घर में नहीं थे तो संगीने इसका फायदा उठाया और जेवर, नकदी और बेटे को लेकर दीपके के साथ भाग गई।
थाने में दी तहरीर
अजय सिंह ने शिवराजपुर थाने पहुंचकर इस घटना को लेकर तहरीर दी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी संगीता सिंह और उसके प्रेमी दीपक कटियार ने ये सब पहले से ही तय साजिश के तहत किया। पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांज शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि संगीता और दीपक के बीच पहले से ही संबंध थे।अब फिलहाल पुलिस दोनों तलाश में जुटी हुई है।