Kanpur । गाजियाबाद स्थित मोदीनगर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला और पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता 8 से 14 जनवरी तक हुई। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों
ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। सभी विजेताओं को उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ की अध्यक्ष सबीना यादव ने सम्मानित किया।
कानपुर जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतयोगिता के बालिका वर्ग में कानपुर की काजल राजपूत ने 63 किग्रा. भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। तो 76 किग्रा. भार वर्ग में सना अंसारी ने रजत पदक हासिल किया।
वहीं, बालक वर्ग में 60 किग्रा. भार वर्ग में अमन
राजपूत और 94 किग्रा. भार वर्ग में रजत यादव ने रजत पदक जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया। शहर पहुंचने पर शुक्रवार को सभी खिलाड़ियों का सम्मान
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने किया।


