Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : बहुत याद आएगा यह स्कूल ..... नम आंखों से शिक्षक-शिक्षिकाओं...

Kanpur : बहुत याद आएगा यह स्कूल ….. नम आंखों से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को दी विदाई

Kanpur । शिक्षक का दर्जा माता-पिता से भी ऊपर है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच एक अनूठा रिश्ता बन जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर के कल्याणपुर ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर में देखेने को मिला।

#kanpur

प्रधानाध्यापक जमील खान ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवीं क्लास के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।बच्चों ने विदाई समारोह जमकर धमाल मचाया केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। वहीं गुब्बारे फोड़ कर खुशियां मनाई। बच्चों ने विदाई समारोह जमकर धमाल मचाया ।

#kanpur

खुशी के माहौल में विद्यालय छोड़ते हुए बच्चे भावुक दिखे। बच्चों का कहना था कि विद्यालय में आठ वर्ष एक साथ पढ़ते पढ़ते परिवार सा माहौल हो गया था। अब सब बच्चे अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ने चले जाएंगे। एक दूसरे को खोने का अफसोस उनकी आंखों में साफ झलक रहा था। अपने जाते हुए साथियों को विद्यालय के अन्य बच्चों ने भावपूर्ण विदाई दी।

#kanpur

बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों ने जमकर विदाई समारोह की खुशियां मनाई। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को तिलक कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।इस दौरान प्रधानाध्यापक जमील खान ने कहा कि कक्षा आठ के बच्चों ने मेंहनत से पढ़ाई करने के साथ ही शिष्टाचार को हमेशा बनाए रखा।

#kanpur

बच्चों के संस्कार की जितनी तारिफ की जाए वह कम है। शिक्षा संग संस्कार का होना बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। वहीं, बच्चों ने दूसरे विद्यालयों में भी कड़ी मेंहनत से पढ़ाई कर यहां के शिक्षकों व स्कूला का नाम रोशन करने का भरोसा दी।
इस मौके पर जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,इंदिरा सिंह ،कमाल अहमद,सुषमा श्रेष्ठ ،उमा मिश्रा,अमित सिंह, हरि गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...