Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के पूर्व संयुक्त सचिव व यूनिक क्लब के सचिव अनिल रावत का बुधवार रात को आकस्मिक निधन हो गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि अनिल रावत लगभग 45 वर्षों से केसीए से जुड़े रहे। पिछले कुुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। उनके निधन से संघ को अपूर्व क्षति हुई है। केसीए के सदस्यों ने उनके निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।