Friday, November 21, 2025
HomeकानपुरKanpur : ब्रह्मनगर में वाटर लाइन लीकेज होने से सड़क धसी,रास्ता हुआ...

Kanpur : ब्रह्मनगर में वाटर लाइन लीकेज होने से सड़क धसी,रास्ता हुआ बंद

Kanpur । शहर में लगातार सड़क धसने के मामले थम नहीं रहे हैं। ब्रह्म नगर चौराहा धसने के बाद अभी तक सही नहीं हो पाया गुरुवार सुबह ब्रह्म नगर चौराहे से ईदगाह की ओर जाने वाली सड़क वाटर लाइन लीकेज की वजह से धस गई। सड़क धसने से क्षेत्र में अचानक से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्रीय पार्षद ने नगर निगम और जलकल विभाग को सूचना दी।

क्षेत्रीय पार्षद आलोक पांडेय ने बताया है कि सुबह अचानक से सड़क धसने की जानकारी प्राप्त हुई। तत्काल क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ जलकल, नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सड़क के चारों तरफ बैरिकेड करते हुए रास्ता ब्लॉक कर दिया।

अभी तक की जांच पड़ताल में वॉटर लाइन लीकेज की वजह से सड़क धसने का मामला संज्ञान में आया है। देर रात तक कार्य पूरा करके सड़क आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...