Kanpur । तृतीय मां विमला स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन मंझावन हरदौली स्थित विमला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में सोमवार को हुआ। इसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं पूर्ण हुई।
क्रिकेट में जूनियर वर्ग में विमला वर्ल्ड पब्लिक स्कूल हरदौली विजेता और आलब्राइट ग्लोबल स्कूल उपविजेता बना। तो सीनियर वर्ग में आलब्राइट ग्लोबल विजेता और पारितोष इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता बना। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विमला वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी। तो पारितोष इंटरनेशनल और ऑलब्राइट स्कूल द्वितीय और तृतीय रहीं।
विजेता टीमों को यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन रजत आदित्य दीक्षित, आलब्राइट ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल दिव्या मिश्रा ने पदक, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स हेड शिहान राज प्रताप सिंह, विमला ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अजय सचान, अंशिका सचान, प्रिंसिपल अमित कुमार, कैंपस प्रबंधक मनीष कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।