Kanpur ।प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 25 से 27 मार्च, तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियो के साथ वर्चुअल बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने आगामी 25,26, 27 मार्च को तीन दिवसीय ‘जनपदीय विकास उत्सव’ का आयोजन करने के साथ-साथ उक्त तीन दिन में 6 सत्रों का आयोजन करने के निर्देश दिए जिसमें लाभार्थी,उद्यमी, महिला,किसान,व्यापारी व युवाओं को शामिल किया जाए। साथ ही, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने हेतु लोकल स्तर पर बेहतर प्रयास किये जाए।