Monday, December 1, 2025
HomeखेलKanpur : शतरंज प्रतियोगिता में विकास निषाद रहे चैंपियन

Kanpur : शतरंज प्रतियोगिता में विकास निषाद रहे चैंपियन

Kanpur । वैदिक धर्म सभा, गोविंद नगर में रविवार को आयोजित 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार वाली एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता हुई। इसमें विकास निषाद ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों के कुल 35 खिलाड़ियों ने छह राउंड के मुकाबलों में प्रतिभा दिखाई।

विकास निषाद ने 5.5 अंक जुटाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें 3000 का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी मिली। प्रतियोगिता का केंद्र आकर्षण 15 वर्षीय शुभ अवस्थी रहे, जिन्होंने कई अनुभवी खिलाड़ियों को मात देते हुए पांचवां स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह चंदेल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

।प्रतियोगिता का संचालन चीफ आर्बिटर बाल गोविंद अवस्थी ने किया। विजेता खिलाड़ियों के परिणाम—- प्रथम: विकास निषाद (5.5 अंक) – 3000 रुपए व ट्रॉफी द्वितीय: मृदुल शुक्ला (5 अंक) – 2500 रुपए व ट्रॉफी तृतीय: संजीव मिश्रा (4.5 अंक) – 2000 रुपए व ट्रॉफी चतुर्थ: एपी सिंह (4.5 अंक) – 1500 रुपए पंचम: शुभ अवस्थी (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल) (4.5 अंक) 1000 रुपए मिले।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...