Kanpur । केएनसीए की डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में विजय मर्चेंट इलेवन ने बिशन सिंह बेदी इलेवन को 81 रन से मात दी। दूसरे मैच में गुडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने वीनू माकंड़ इलेवन को नौ विकेट से पराजित किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में विजय मर्चेंट इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन बनाए। टीम से हुसैन ने 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवम साहू ने तीन को आउट किया। जवाब में बिशन सिंह बेदी इलेवन ने 14.5 ओवर में आठ विकेट पर 59 रन ही बना सकी।
टीम से आर्यन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गौरव गौतम ने तीन व प्रतीक साहू ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच गौरव गौतम को चुना गया। डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में वीनू माकंड़ इलेवन ने 17.2 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन बनाए। टीम से अमान ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सिद्धार्थ सिंह ने चार व आकाश मिश्रा ने दो को आउट किया।
जवाब में गुडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने 13.2 ओवर में एक विकेट पर 123 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में सिंह मृदुल ने नाबाद 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में एकमात्र विकेट वीर सिंह ने झटका। प्लेयर ऑफ द मैच सिंह मृदुल को चुना गया।