Kanpur / सूरत। बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के तहत बुधवार को खेले गए तीन दिवसीय मुकाबले के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को एक पारी और 247 रन से पराजित कर इलीट ग्रुप-ए से प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यूपी टीम ने पाँच मैचों में तीन जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ 22 अंक हासिल किए।
सिग्मा स्थित जेएनएन मैदान पर खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। यूपी के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए गुजरात की पहली पारी 46.3 ओवर में 103 रन पर समेट दी। गुजरात के लिए वंश साह ने 25 और रिद्म पटेल ने 19 रन बनाए, जबकि यूपी की ओर से पृथ्वीराज सिंह ने पाँच, आर्यन त्यागी ने तीन तथा कामरान अली ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में उत्तर प्रदेश ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए 109 ओवर में छह विकेट पर 415 रन बनाकर पारी घोषित की। यूपी की पारी में कामरान अली (126 रन) और कप्तान आलोक कुमार (127 रन) ने शानदार शतकीय पारियाँ खेलीं। गुजरात की ओर से त्रिनभ शुक्ला ने तीन, जबकि रिद्म पटेल और वंश साह ने एक-एक विकेट लिया।
यूपी की 312 रन की बढ़त के दबाव में गुजरात की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और टीम 22.5 ओवर में 65 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए दिव्य देसाई ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। यूपी की ओर से पृथ्वीराज सिंह ने एक बार फिर पाँच विकेट लिए, जबकि रूद्र शर्मा ने तीन विकेट झटके।
इस दमदार जीत के साथ यूपी ने प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।


