Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : विजय हजारे ट्रॉफी: यूपी टीम का ऐलान, 24 को हैदराबाद...

Kanpur : विजय हजारे ट्रॉफी: यूपी टीम का ऐलान, 24 को हैदराबाद से पहला मुकाबला

Kanpur । बीसीसीआई की घरेलू ट्रॉफी विजय हजारे एकदिवसीय मुकाबले में दूसरी बार खिताब जीतने की तैयारी में जुटी है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने पांच दिवसीय अभ्यास कैंप सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहा है। इसमें शनिवार को कैंप के तीसरे दिन यूपीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए यूपी टीम की घोषणा की। यूपी का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को राजकोट में हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा।

चयनित यूपी टीम:
अलीगढ़ से कप्तान रिंकू सिंह, आगरा से ध्रुव प्रताप जुरैल, कानपुर से आदर्श सिंह, मुरादाबाद से आर्यन जुरैल, गाजियाबाद से आराध्या यादव, अभिषेक गोस्वामी, वैभव चौधरी, स्वास्तिक चिकारा, मेरठ से समीर रिजवी, रितुराज शर्मा, प्रियम गर्ग, विनीत पंवार, सहारनपुर से प्रशांतवीर, कुनाल त्यागी, हापुड़ से कार्तिक त्यागी, लखनऊ से विपृज निगम, जीशान अंसारी, फतेहपुर से कार्तिक यादव शामिल हैं।प्रैक्टिस गेंदबाज में मुरादाबाद से शिवम शर्मा, रायबरेली से जशमेर धनखड़, बुलंदशहर से करण चौधरी, लखनऊ से नमन तिवारी, रोहित द्विवेदी, गोरखपुर से विशाल निषाद शामिल हैं।

अभ्यास मैच में दमदार प्रदर्शन

शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में कोच अरविंद कपूर की देखरेख में खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेला। इसमें मुख्य बल्लेबाज रिंकू सिंह, समीर रिजवी, ध्रुव प्रताप जुरैल, आदर्श सिंह, आर्यन जुरैल, आराध्या यादव ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई।

गेंदबाजी में जशमेर धनखड़, शिवम शर्मा, विशाल निषाद, कुनाल त्यागी ने सटीक लाइन-लेंथ से प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की। सभी खिलाड़ियों ने कोच के दिए निर्देशों के तहत टारगेट के हिसाब से रन को बनाया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...