Kanpur। कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार को मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में प्रारंभ हुई। चैंपियनशिप में पहले दिन अंडर-11, अंडर-13 बालक व बालिका वर्ग के मैच में जीत के साथ खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया।

चैंपियनशिप का शुभारंभ केडीबीए के चेयरमैन मनोज पांडे, ललित श्यामदासानी, सचिव डीपी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सुशील गुप्ता, वाइस चेयरमैन महीप सक्सेना कोषाध्यक्ष केशव द्विवेदी राजेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके प र चीफ रेफरी रवि दीक्षित, आशीष गौड़, सौरभ श्रीवास्तव, हेमंत तिवारी, नरेंद्र शाह, शेफाली आदि मौजूद रहे।

परिणाम-अंडर-11 बालक वर्ग में विहान सिंह ने अमन कुशवाहा को 30-24 से, अभिराज सिंह ने लक्ष्य गुप्ता को 30-15 से, राघव चोपड़ा ने अनय ओमर को 30-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-11 बालिका वर्ग में आराध्या मिश्रा ने शांभवी पाल को 30-11 से, अस्मिता ने आर्या भरतिया को 30-14 से हराया।

अंडर-13 बालक वर्ग में हम्माद खान ने आर्यमन भरतीया को 30-25 से, अथर्व श्रीवास्तव ने रुद्रांश त्रिवेदी को 30-20 से, विदित सिंगल ने ईवान शंकर को 30-18 से, अनीश ने ऋषांक मेहरोत्रा को 30-21 से, कंदर्प खत्री ने मयंक राजपूत को 30-7, शौर्य वर्धन गुप्ता ने अध्ययन जैन को 30 -13 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं अंडर-13 बालिका वर्ग में अनिका शर्मा ने दिशा श्रीवास्तव को 30- 8 से, ईशानी गंगवार ने लक्ष्ण्या को 30-22 से, परिधि यादव ने रिया शर्मा को 30-15 से, निकिता भाटिया ने अस्मिता सिंह को 30-19 से, अहाना भट्टाचार्य ने तेजांशी को 30-26 से, रियाना जैन ने आराध्या मेहरोत्रा को 30-29 से, आरना द्विवेदी ने किरण सिंह को 30-17 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
शेष अंडर-15 आयु वर्ग की डबल, सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स बालक और बालिका वर्ग के मैच शनिवार को खेले जाएंगे।