Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : कुलपति विनय पाठक पर नियम उल्लंघन का आरोप, बेटे की...

Kanpur : कुलपति विनय पाठक पर नियम उल्लंघन का आरोप, बेटे की शादी विश्वविद्यालय परिसर में करवाने पर मचा बवाल

Kanpur ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय पाठक पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि कुलपति ने अपने पुत्र का विवाह समारोह विश्वविद्यालय परिसर के भीतर आयोजित कराया है, जो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है।

यूजीसी और कोर्ट दोनों के स्पष्ट आदेश हैं कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की भूमि, भवन या परिसर का उपयोग निजी, व्यावसायिक अथवा सामाजिक आयोजनों जैसे विवाह, मेला या व्यापारिक कार्यक्रम के लिए नहीं किया जा सकता।इस मामले को लेकर छात्र संघ बहाली मोर्चा ने जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस निजी समारोह पर तत्काल रोक लगाई जाए और नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

साथ ही यह भी पूछा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर का निजी उपयोग किस नियम के तहत अनुमति दी गई।जिलाधिकारी ने ज्ञापनकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि कोर्ट और यूजीसी के आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

छात्र संघ बहाली मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे संवैधानिक आंदोलन शुरू करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।ज्ञापन देने वालों में अभिजीत राय, अनस शाहू, शरद कनौजिया, प्रशांत राजावत, विष्णु पाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...