Kanpur ।विश्व हिन्दू परिषद् महानगर द्वारा प्रांतीय कार्यालय दुर्गा भवन, श्रीमुनि हिन्दू इण्टर कॉलेज गोविन्द नगर से विहिप प्रान्त अध्यक्ष मा० राजीव महाना जी, प्रान्त मंत्री श्री राजू पोरवाल जी, विभाग अध्यक्ष मा० नरेश माहेश्वरी जी, विभाग मंत्री श्री गौरांग जी ने महाकुंभ प्रयागराज में पधारने वाले श्रद्धालुओं के उपयोग हेतु आवश्यक सामग्रियों से भरे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर राजीव महाना ने कहा कि, महाकुंभ में आने वाले अतिथियों के लिएआवश्यक सामग्रियों जैसे साबुन तेल मंजन सब्जी मसाले रस्सी बाल्टी मग्गे झाड़ू चप्पल ब्रश फिनायल माइक साउंड आदि जैसी उपयोगी वस्तुओं का समाज के सहयोग से संग्रह कर भेजा जा रहा है।
कानपुर के अन्य जिलों जैसे फतेहपुर बांदा महोबा झांसी से भी आवश्यक सामग्रियां लेकर वाहन भेजे गए हैं।
इस अवसर पर प्रान्त कार्यालय प्रमुख श्री विनोद तोमर जी, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री संत सिंह जी,संगठन मंत्री श्री मोहित जी, अमन जी भी उपस्थित रहे।