Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में वीनस क्लब ने चित्रा एकेडमी को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में सोनेट क्लब ने भारत क्लब को आठ विकेट से मात दी। तीसरे मैच में स्पोंटिंग यूनियन ने अमर क्लब को 17 रन से पराजित किया।
सप्रू मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में चित्रा एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए। आदित्य सिसोदिया (39) और प्रिन्स यादव (38) ने पारी को संभाला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनस क्लब की टीम ने अमन सिंह की शानदार शतकीय पारी (100 रन) के दम पर 33.5 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच जीता।
दूसरे मैच में एचएएल मैदान पर भारत क्लब की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 22.5 ओवर में महज 77 रन पर सिमट गई। अंश राय की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) ने भारत क्लब को बैकफुट पर ला दिया। जवाब में सोनेट क्लब ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
पीएसी मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में स्पोंटिंग यूनियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हिमांशु (67) की अर्धशतकीय पारी उल्लेखनीय रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमर क्लब की टीम संघर्ष करती नजर आई और 40 ओवर में 197 रन ही बना सकी। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


