Kanpur । वासु इलेवन ने आनंद नगर क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अंश इलेवन को 36 रनों से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एससीजी ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में वासु इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 162 रनों का स्कोर खड़ा किया।

हार्दिक सिंह ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में अंश इलेवन की टीम 126 रन ही बना सकी। विराट ने 59 रनों की अर्द्धशतकीय पारी जरुर खेली, लेकिन वह टीम का जीत नहीं दिला सके। हार्दिक सिंह ने तीन विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच हार्दिक को चुना गया। इस मौके पर वीके बंगारिया, उदय कुशवाहा, वासु जयसवाल, अंश गुप्ता, सोम सिंह, संक्षम, वीर, अभय आदि मौजूद थे।
—-


