Saturday, December 21, 2024
HomeKanpur NewsKanpur : पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पुरवा हरि सिंह देव में धूमधाम...

Kanpur : पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पुरवा हरि सिंह देव में धूमधाम से मनाया गया वर्षिकवोत्सव

Share
Kanpur ।पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय
 पुरवा हरि सिंह देव में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ इंचार्ज प्रधाना अध्यापिका यास्मीन जहा और ग्राम प्रधान ने किया।
#kanpur
वही पीएम श्री वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया। नृत्य, कव्वाली, कृष्ण की चेतावनी (नाटक एवं नृत्य), देशभक्ति व धार्मिक गीत,खेलकूद प्रतियोगिता को लोगों ने खूब सराहा। नारी सशक्तिकरण व पेड़ बचाओ जैसे कार्यक्रमों से बच्चों ने बड़ा संदेश भी दिया। वही होनहार बच्चों को प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान ने प्रतीक चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया।
#kanpur
प्रधानाध्यापिका ने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी से अच्छी एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।उन्होंने कहा कि आज अभिभावकों के लिए या सुनाहरा अवसर है कि वह स्वयं देख सके कि उनके बच्चों क्या और कैसे सीखा है।
#kanpur
उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे वाकी की जिम्मेदारी हमारी है।इस मौके पर कल्पना भार्गव,प्रमोद द्विवेदी,अर्चना आर्या, नीतू चौरसिया,लक्ष्मी गौड,पुष्पा सिंह, अलका शुक्ला, विश्वजीत सिंह, शिल्पी शुक्ला,अभय सिंह, अलका शुक्ला आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
#kanpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR