Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : वाराणसी ने सहारनपुर को 4-0 से हराकर फाइनल में किया...

Kanpur : वाराणसी ने सहारनपुर को 4-0 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश 

Kanpur । उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 20वीं अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने सहारनपुर को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
#kanpur
वहीं,क्वार्टरफाइनल मैच में गोरखपुर ने लखनऊ को और कानपुर ने अयोध्या को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।नवाबगंज ​स्थित पं. दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में वाराणसी ने सहारनपुर को 4-0 से एकतरफा मात दी। जीत में आशीष, आसिफ,अ​भिषेक और करुनेश कमल ने एक-एक गोल किया।
वहीं, क्वार्टरफाइनल मैच में गोरखपुर ने लखनऊ को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जीत में अम्रतांशु ने एक गोल किया। दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में कानपुर ने अयोध्या को संघर्षपूर्ण मैच में 2-0 से हराया। जीत में ​शिवम पाण्डे व विहान खन्ना ने गोल किए।
फाइनल मैच 21 अप्रैल को 3:40 पर खेला जाएगा।
विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अति​थि वीएसएसडी कॉलेज की सचिव नीतू सिंह, ​वि​
शिष्ठ अति​थि यूपी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...