Monday, January 12, 2026
HomeखेलKanpur : राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग के लिए यूपी टीम घोषित,

Kanpur : राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग के लिए यूपी टीम घोषित,

16 जनवरी से हरिद्वार में दिखेगा

Kanpur ।  उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग ट्रायल हुए। ट्रायल के आधार पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम का चयन कर लिया गया है, जो 16 जनवरी से हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। एसोसिएशन की ओर से टीम के साथ जाने वाले अधिकारियों की भी घोषणा कर दी गई है।

चयनित टीम के कोच राजिंदर कुमार (बाबा), हापुड़ से टीम मैनेजर अनमोल पांडेय होंगे। वहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से राहुल कुमार शुक्ला, राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, मुकेश कुमार, रीता सिंह, सुधांशु आर्य, राहुल तिवारी एवं शोभित वर्मा रेफरी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। चयनित खिलाड़ी पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

पुरुष वर्ग में कानपुर, हापुड़, लखनऊ, सहारनपुर एवं सीतापुर के कुल 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि महिला वर्ग में हापुड़ एवं कानपुर की 8 महिला खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगी।

पुरुष वर्ग कानपुर से देवाशीष शुक्ला, प्रियांशु पाठक, प्रांकर गुप्ता, प्रत्युष राठौर, आदित्य शर्मा, एस. अभिषेक, आचमन बाजपेई, आदित्य प्रकाश सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, माइकल डिसूजा, मनीष मिश्रा, सुधांशु आर्य, विराज शुक्ला, शोभित सिंह, मयंक गुप्ता, पीयूष राजपूत व विजय त्रिवेदी, हापुड़ से अंकित कुमार, शिव सिंह, इरशाद, राजेंद्र (मास्टर), गोविंद, प्रदीप कुमार (सीनियर वर्ग) एवं प्रदीप कुमार (मास्टर वर्ग), लखनऊ से मोहित वर्मा, विक्रांत पांडेय, अम्बुज कुमार वर्मा, काजल भारती, निपुण सप्रू, प्रियांशु, अनिकेत एवं अंकित, सहारनपुर से समीर, प्रियांशु पाठक, तनिष, रुद्र त्यागी, समीर मलिक एवं सौरभ धीमान, सीतापुर से कुंवर सिंह, जाकिर गाजी को टीम में शामिल किया गया है। महिला वर्ग हापुड़ से हेमलता गोस्वामी (मास्टर वर्ग), कानपुर से पावनी मिश्रा, याति शुक्ला, जिया सिंह, गौरी राजवंशी, दिव्या गौतम, तनु शुक्ला एवं अनन्या राज दीक्षित का चयन किया गया है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...