Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur: सेमीफाइनल में अंतिम एकादश में तीन फेरबदल करना पड़ सकता है...

Kanpur: सेमीफाइनल में अंतिम एकादश में तीन फेरबदल करना पड़ सकता है उत्तर प्रदेश को भारी, पहले दिन पंजाब ने एक विकेट पर बनाये 227 रन

  • कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन मेहमान पंजाब की स्थिति मजबूत

Kanpur: गत उपविजेता उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार से शुरू हुए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में तीन फेरबदल करने का फैसला भारी पड़ता नजर आ रहा है।

ग्रीनपार्क में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 76 ओवर में 227 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। विकेट पर ओपनर जसकरनवीर सिंह नाबाद 126 और कप्तान उदय सरन नाबाद 68 रन बनाकर मेजबान उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के मध्य 187 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जसकरनवीर ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के लिए 258 गेंदों का सामना किया जिसमें 19 चौके शामिल है। वहीं उदय 146 गेंदों में 9 चौके लगा चुके हैं। पंजाब का एकमात्र विकेट 18.5 ओवर में हरनूर सिंह के रूप में गिरा। हरनूर को 26 रनों पर शुभम मिश्रा ने समीर रिजवी के हाथों कैच आउट करा के टीम को एकमात्र सफलता दिलायी है।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही उत्तर प्रदेश के टीम प्रबंधन द्वारा अंतिम एकादश में तीन फेरबदल करने का फैसला सभी को हैरत में डालने वाला रहा। इस मुकाबले में प्रशांतवीर, नमन तिवारी और शोर्य सिंह को बाहर कर मोहम्मद अमान, अजय कुमार और शोएब सिद्दकी को शामिल किया गया है। तीन फेरबदल में नमन तिवारी की जगह शामिल किये गये गेंदबाज अजय कुमार आज पंजाब के खिलाफ 13 ओवर में 50 रन दे चुके है, जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट द्वारा विनिंग टीम कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करना कहीं महंगा न पड़ जाये। पहले दिन पंजाब की स्थिति को देखते हुए यह बात काफी हद तक सही भी दिखायी पड़ रही है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...